रेलवे स्टेशन बनाने का काम भी जल्द होगा शुरू
विक्की कुमार | अमृतसर 1862 में बनाया गया अमृतसर रेलवे स्टेशन का काफी हिस्सा अब खस्ता होता जा रहा है। रेलवे स्टेशन का मुख्य गेट जहां गोल्डन टेंपल का मॉडल लगा हुआ है, का बाहर से ऊपरी हिस्सा खस्ता हो गया है। यहां रोजाना हजारों यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। किसी भी यात्री के साथ कोई हादसा न हो जाए, इसलिए इस रास्ते को अब बंद कर दिया गया है। इसका आधा रास्ता खोला गया है, जहां से यात्री अब आ-जा रहे हैं। वहीं रेलवे स्टेशन का वेटिंग हाल भी खस्ता हो गया है। यहां कुछ वर्ष पहले पार्सल विभाग का दफ्तर हुआ करता था। करीब दो ढाई साल पहले ही रेलवे की तरफ से इसे वेटिंग हाल में कनवर्ट किया गया था। अब इसे भी अनसेफ कहकर बंद कर दिया गया है। अंदर से इस बिल्डिंग की हालत भी काफी दयनीय हो चुकी थी।अब इस वेटिंग हाल को आने वाले समय में मुसाफिरखाना वाली बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। यह वेटिंग हाल मुसाफिरखाना में बंद हो चुके रेस्टोरेंट वाली जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए प्रपोजल भेजा गया है और जल्द ही इसकी मंजूरी मिलने के बाद इसे शिफ्ट कर दिया जाएगा। मुख्य गेट जो अनसेफ हो चुका है और उसे बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में रेलवे स्टेशन बनाने काम शुरु किया जा सकता है। इसके लिए मुसाफिर खाना में कई दफ्तर शिफ्ट किए जाने है। उसके लिए भी अस्थायी दफ्तर का निर्माण मुसाफिरखाना में शुरु हो चुका है। बताया जा रहा है कि रेलवे के उच्चाधिकारियों की तरफ से स्टेशन को बनाने के काम का शुरु करने के आदेश किसी भी समय आ सकते है, इसलिए अस्थायी दफ्तर बनाए जाने का काम भी शुरू किया जा चुका है। अब इस महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। फिलहाल इस समय यात्री फर्स्ट और सेकंड एसी यात्रियों के लिए बनाए गए वेटिंग हॉल का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि अमृतसर रेलवे स्टेशन का निर्माण 1862 में अंग्रेजों की तरफ से किया गया था और सबसे पहले इसे लाहौर के साथ जोड़ा गया था। धीरे-धीरे अमृतसर की कनेक्टिविटी बढ़ती चली गई । अमृतसर रेलवे स्टेशन से 130 के करीब अप-डाऊन ट्रेनों का आवागमन हो रहा है। वैसे तो रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण किया जाना है। इसके लिए टेंडरिंग की प्रक्रिया भी चल रही है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टेशन बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा। जिसके बनने से यात्रियों को काफी लाभ होगा। प्लेटफार्म-1 पर वेटिंग हाल, जिसे बंद कर दिया गया ।

What's Your Reaction?






