सूदखोरों की संपत्ति जब्त कर की जाएगी नीलाम:गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी बोले- देश में पहली बार, गुजरात सरकार यह कदम उठा रही
गुजरात में सूदखोरों के खिलाफ गुजरात सरकार सख्त कार्रवाई की तैयारी की रही है। अब ब्याजखोरों की संपत्ति जब्त कर नीलाम की जाएगी। नीलामी के पैसों से पीड़तों की आर्थिक मदद की जाएगी। सूरत के डुमस में एक सड़क के उद्घाटन के दौरान गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि देश के इतिहास में शायद यह पहली बार हो रहा है कि सूदखोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। अपराध के बाद आरोप तय किए जा रहे हैं और ब्याज सहित अर्जित संपत्ति जब्त की जा रही है। और आने वाले दिनों में इस जब्त संपत्ति की नीलामी कर उससे प्राप्त धनराशि को राज्य के नागरिकों के हित में उपयोग करने की व्यवस्था की जाएगी। कच्छ में 63.46 लाख रुपए की संपत्ति जब्त गुजरात में कच्छ जिले के अंजार शहर में सूदखोरी की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अंजार पुलिस ने कार्रवाई की है। गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण (जीसीटीओसी) अधिनियम के तहत सूदखोरी की आपराधिक गतिविधि में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में आरोपियों के चार मकान, दो प्लॉट और एक स्कॉर्पियो कार सहित करीब 63.46 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। यह देश के इतिहास में दर्ज पहली ऐसी कार्रवाई है। इसके साथ ही पुलिस ने सूदखोरी की आपराधिक गतिविधि में लिप्त तीन आरोपियों रियाबेन ईश्वरगर गोस्वामी, आरतीबेन ईश्वरगर गोस्वामी और तेजस ईश्वरगर गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। तीनों ने मिलकर सूदखोरी का सिंडिकेट बना रखा था। बंदूक लाइसेंस होंगे निरस्त संघवी ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने बिना किसी वैध कारण के हथियार लाइसेंस प्राप्त कर लिए हैं और उनका उपयोग केवल दिखावे के लिए या सोशल मीडिया पर रील और वीडियो के माध्यम से तस्करी फैलाने के लिए कर रहे हैं, उनके लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि जो भी व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा या अवैध रूप से हथियारों का प्रचार करेगा, उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?






