कपड़े धोने वाले टैंक में गिरे 3 युवकों की मौत:अहमदाबाद में जींस बनाने वाली कंपनी में हुआ हादसा, परिवार ने कहा- रात भर टैंक में पड़े रहे शव
अहमदाबाद में जींस के कपड़े बनाने वाली कंपनी के टैंक में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक गुरुवार रात कपड़े धोने के टैंक के पास काम कर रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। मृतकों के परिवार वालों का आरोप है कि तीनों के शव रातभर टैंक में पड़े रहे। मृ़तक युवकों की पहचान सुनील राठवा, विशाल ठाकोर और प्रकाश परमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मणिनगर के एलजी अस्पताल पहुंचा दिया है। प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि तीनों युवकों की उम्र 25-30 वर्ष के बीच है। दानीलिमडा इलाके में एमके क्रिएशन नामक एक कंपनी है, जो कपड़े धोने का काम करती है। कंपनी के मालिक नौसादभाई ने कंपनी के सीवेज टैंक की सफाई का ठेका दिया था। जिग्नेश पुरबिया नाम के एक व्यक्ति ने यह ठेका लिया और पांच लोगों के साथ टैंक की सफाई करवा रहा था। ठेकेदार ने गुरुवार को पांच मजदूरों की मदद से सफाई का काम शुरू किया था। शुक्रवार को अधूरे काम को पूरा करने आए तीन मजदूर बुलाए थे। एक मजदूर टैंक में गिरा तो उसे बचाने के लिए दो अन्य भी टैंक में उतरे और तीनों की मौत हो गई। गए।

What's Your Reaction?






