प्रेमी संग जाने को जिद पर अड़ी: प्रोबेशन कार्यालय में किशोरी ने सीढ़ियों से लगाई छलांग, यह है मामला
हाथरस जिला प्रोबेशन कार्यालय परिसर में बने बाल कल्याण समिति कार्यालय में पेश होने जा रही एक किशोरी ने 30 जुलाई की शाम को सीढ़ियों से छलांग लगा दी। किशोरी अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी।

What's Your Reaction?






