Chittorgarh: 'वन क्षेत्र में अवैध खनन सिर्फ एक मिथक'- वन मंत्री संजय का बड़ा दावा; खेजड़ी कटान पर क्या बोले?
मारवाड़ क्षेत्र में खेजड़ी के कटान और सोलर प्लांट से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के सवाल पर मंत्री ने बताया कि सोलर प्लांट किसानों से ली गई निजी भूमि पर लगाए जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि न्यूनतम पर्यावरणीय क्षति हो और पौधों का नुकसान न हो।

What's Your Reaction?






