30 साल पुराने भ्रूण से पैदा हुआ बच्चा, अब है दुनिया का ‘सबसे पुराना शिशु!
एक आम बच्चा पैदा होने के 28 दिन तक ही नवजात रहता है और एक ही साल तक शिशु. एक बच्चा तीस साल पुराने भ्रूण से पैदा हुआ है, इसलिए यह दुनिया का सबसे अधिक उम्र का शिशु बन गया है. उसके माता-पिता उस वक्त बच्चे थे. थैडियस डैनियल पियर्स का जन्म 26 जुलाई को हुआ. अब यह दुनिया का सबसे पुराने बच्चे के रूप में है.

What's Your Reaction?






