गणपति भक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 44 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान
Ganpati Festival 2025 Special Trains: गणेश भक्तों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। मध्य रेलवे ने आगामी गणपति महोत्सव के अवसर पर विशेष तैयारी करते हुए 44 नई गणपति विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इसके साथ ही दिवा-चिपलुन-दिवा मेमू दैनिक अनारक्षित ट्रेनों की दो और सेवाओं का विस्तार किया गया है। इस नए ऐलान के बाद अब कुल गणपति स्पेशल ट्रेनों की संख्या 250 से बढ़कर 296 हो गई है।

What's Your Reaction?






