Ladakh: कांग्रेस ने स्कंचुथांग में हो रहे गुप्त निर्माण को लेकर उठाए सवाल, कहा- जनता को क्यों नहीं दी जानकारी?
कांग्रेस ने लद्दाख के स्कंचुथांग में बिना जानकारी और मंजूरी के चल रहे रहस्यमय निर्माण पर एलएएचडीसी लेह और प्रशासन से जवाबदेही की मांग की है। नेताओं ने आरोप लगाया कि स्थानीय लोगों और पार्षदों को अंधेरे में रखकर यह परियोजना शुरू की गई है।

What's Your Reaction?






