Nagaur News: टोल नाके पर गुजारी रात, यहीं बैठकर खाना भी खाया, मकराना और परबतसर विधायक धरने पर
20 किमी के दायरे में आने वाले गांवों के वाहनों को टोल मुक्त किए जाने की मांग को लेकर मकराना और परबतसर विधायक सोमवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। दोनों जनप्रतिनिधियों ने रात भी टोल नाके पर ही गुजारी।

What's Your Reaction?






