गोल्डन टेंपल की धमकियों पर SGPC की बैठक शुरू:जत्थेदार नियुक्ति विवाद पर भी चर्चा; सुरक्षा रणनीति पर फैसलों की उम्मीद
SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की अगुआई में मंगलवार दोपहर तेजा सिंह समुद्री हॉल में जनरल इजलास शुरू हुआ। इसमें SGPC के सदस्य शामिल हुए हैं और सिख धर्म व गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो रही है। बैठक का फोकस हाल ही में गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों पर है। 14 जुलाई से अब तक 20 से अधिक धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी ठोस सुराग तक नहीं पहुंच सकी है। हालांकि एक संदिग्ध को हिरासत में लेने का दावा किया गया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। ऐसे में SGPC की यह बैठक सुरक्षा इंतजामों और आगे की रणनीति पर अहम फैसला ले सकती है। जत्थेदार की नियुक्ति को लेकर भी हो रही बातचीत पूर्व जत्थेदारों ज्ञानी हरप्रीत सिंह व ज्ञानी रघबीर सिंह को पदों से हटाए जाने के बाद से ही सिखों के सर्वोच्च पांच तख्तों के जत्थेदारों की नियुक्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया था। जिसके बाद SGPC ने निर्णय लिया था कि इस पर नए नियम बनाएं जाएंगे, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। आज बैठक में इस मुद्दे को लेकर भी बातचीत हो रही है। जल्द ही बैठक के बाद SGPC प्रधान एडवोकेट धामी मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत भी करेंगे।

What's Your Reaction?






