दोस्त ने अपने ही साथी पर चलाई गोली, लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर भागा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना सुल्तानविंड के अधीन आते तारांवाला पुल के नजदीक कार में सवार होकर जा रहे युवक पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने हमलावर आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद युवक का लाइसेंसी रिवाल्वर भी लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध प्वाइंट 32 बोर पिस्टल और एक लाइसेंसी प्वाइंट 32 बोर पिस्टल, एक मैग्जीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपी की पहचान सहजप्रीत सिंह उर्फ सहज निवासी आजाद नगर पुतलीघर के रूप में हुई है। आरोपी पीड़ित के साथ कार में सवार होकर जा रहे दोस्त का ही साथी था। मंगलवार को तरनतारन से जब अमृतसर की तरफ आ रहे थे तो किसी बात को लेकर इनकी कार में ही बहसबाजी हो गई और हमलावर ने अपनी अवैध पिस्टल के साथ उस पर गोली चला दी। गोली उसकी पीठ पर लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल इस समय पल्स अस्पताल में दाखिल है। एडीसीपी विशालजीत सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करे हुए उसे 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि अंकुश कुमार निवासी झब्बाल तरनतारन 5 अगस्त 2025 को अपने रिश्तेदार अरमान सूद निवासी गांव झब्बाल तरनतारन के साथ उसके साथी सहजप्रीत सिंह उर्फ सहज को मिलने के लिए अरमान की गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। मंगलवार को 3.15 बजे तरनतारन रोड जहां नया पुल बन रहा है, वहां पहुंच गए और सहजप्रीत को भी उन्होंने अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा लिया। वह तारांवाला पुल को जाने लगे तो रास्ते में अरमान और सहजप्रीत की किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। इतने में सहजप्रीत ने अपनी डब से पिस्टल निकालकर अरमान सूद पर मार देने की नीयत से फायर किया, जो अरमान सीद की पीठ पर लगा और अरमान सूद ने गाड़ी रोक दी और सहजप्रीत मौके से फरार हो गया। उसने राहगीरों की मदद से अपने रिश्तेदार अरमान सूद को पल्स अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसका ईलाज चल रहा है। आरोपी जाते-जाते उसका लाइसेंसी रिवाल्वर भी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना कंटोनमेंट में दो अलग-अलग अस्लाह एक्ट के केस दर्ज है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे कई खुलासे होने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?






