बैल ने सींग से मारा, सीने में घुसी आंत:आगरा के SN मेडिकल कालेज में 3 घंटे चला मरीज का ऑपरेशन, तब बची जान
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एक मरीज की तीन घंटे तक सर्जरी की गई। तब जाकर उसकी जान बच पाई। उसे बैल ने सींग से मारा था। इस घटना में आंते, लीवर और अन्य अंग सीने में घुस गए। ऑपरेशन के बाद मरीज की जान बच पाई है। खेत में काम करने के दौरान बैल ने हमला किया जिला एटा के गांव नगला गुलाबी निवासी सतेंद्र कुमार (33) अपने खेत में काम कर रहे थे। खेती के दौरान अचानक एक बैल बेकाबू हो गया। बैल ने गुस्से में अपना सींग सतेंद्र की छाती में घुसा दिया। सींग छाती से होता हुआ पेट तक जा पहुंचा और उसकी आंते, लीवर, स्प्लीन और अन्य अंग छाती में घुस गए। कुछ अंग बाहर तक निकल आए। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद मरीज को तुरंत SN मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। अंगों को वापस डाला गया कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जन (CTVS) डॉ. सुशील सिंघल ने इमरजेंसी सर्जरी का निर्णय लिया। तीन घंटे की सर्जरी में मरीज की छाती को खोला गया। छाती में पहुंचे पेट के सभी अंगों को सावधानीपूर्वक पेट ( abdominal cavity ) में वापस डाला गया। पूरी तरह फटी हुई डायाफ्राम (छाती और पेट के बीच की झिल्ली) की मरम्मत की गई। सर्जरी के बाद 5-6 दिन तक मरीज को आईसीयू में रखा गया। सतेंद्र अब स्वस्थ है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. सुशील सिंघल के साथ डॉ. श्याम, डॉ. सुहैल, डॉ. अर्पिता थे। एनेस्थीसिया टीम में डॉ. अतिहर्ष , डॉ. रजनी यादव, डॉ. रविंद्र, डॉ. मनीष थे। रेडियोलॉजी टीम में डॉ. हरी सिंह और डॉ. निखिल शर्मा थे। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशान्त लवानिया का सहयोग रहा।

What's Your Reaction?






