शटर तोड़ गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार:बुलंदशहर-मेरठ में 7 चोरी की वारदातों का खुलासा, हथियार और उपकरण बरामद
बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पुलिस ने एक शातिर शटर तोड़ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह रात के समय बंद दुकानों और मकानों के शटर तोड़कर चोरी करता था। आरोपी अलग-अलग शहरों में कार से जाकर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी से बुलंदशहर की 5 और मेरठ की 2 चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रात के अंधेरे में बंद दुकानों और मकानों को निशाना बनाते थे। वे शटर तोड़ने के विशेष उपकरण, बैटरी और ताले का इस्तेमाल करते थे। चोरी के बाद वे तुरंत दूसरे शहर भाग जाते थे। इससे पुलिस को उन्हें पकड़ने में दिक्कत होती थी। पुलिस ने आरोपियों से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो चाकू, 8 बैटरी और शटर तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा 5 हजार रुपये नकद और एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कासगंज निवासी आशीष, अभिषेक, सूरज और प्रशांत के रूप में हुई है। इन सभी पर पहले से ही दर्जनभर मुकदमे जनपद में दर्ज हैं। आरोपियों ने जनपद में कई जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।

What's Your Reaction?






