सीबीएसई क्लस्टर में बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन, खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया
लुधियाना| बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड में गुरुवार को 18वें सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। 14, 17 और 19 आयु वर्ग में 119 टीमों ने हिस्सा लिया। अंडर-14 में डीएवी पक्खोवाल रोड विजेता रही। स्प्रिंग डेल अमृतसर और पुलिस डीएवी क्रमशः पहले व दूसरे रनरअप रहे। अंडर-17 का खिताब भी डीएवी पक्खोवाल रोड ने जीता। स्प्रिंग डेल अमृतसर रनरअप रहा। अंडर-19 में ननकाना साहिब स्कूल लुधियाना विजेता बना। बीसीएम सेक्टर-32 रनरअप रहा। विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल दिए गए। मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र मुंजाल और स्कूल प्रबंधक डॉ. प्रेम कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रिंसिपल डीपी गुलेरिया ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

What's Your Reaction?






