Love Affair : एक बच्चे की मां दो बच्चे के पिता के संग फरार, दोनों में एक साल से चल रहा था अफेयर
Bihar : पति ऑफिस से घर लौटा था। कमरे की हालत अस्त-व्यस्त थी। मानो घर में चोरी हुई हो, लेकिन यह घर में चोरी नहीं बल्कि दिल पर डाका पड़ा था। यह अपराध किसी चोर डकैत ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने ही की थी। पड़ोसी के साथ भाग जो गई थी।

What's Your Reaction?






