कुत्ते को लिया गोद, फिर करवाया उसका DNA टेस्ट, नतीजे देखकर चौंक गई महिला!
Kutte ka DNA test: अमेरिका के ओरेगन की रहने वाली राकेल नाम की एक महिला को जब अपनी पालतू डॉगी बेलिंडा के बारे में सच्चाई पता चली, तो वह हैरान रह गईं. दरअसल, उन्होंने बेलिंडा को दो महीने पहले गोद लिया था और उसकी नस्ल के बारे में जानने के लिए डीएनए टेस्ट कराया था लेकिन टेस्ट के नतीजे ने उनकी उम्मीदों को झुठला दिया.

What's Your Reaction?






