Ajab Gajab: वैज्ञानिकों से भी तेज जीव, पानी बरसने का देते हैं सटीक संकेत
Chhatarpur News: बृजमोहन शुक्ला ने लोकल 18 को बताया कि हमारे पुरखे हमें इस बारे में बताते आए कि घर में जब सैकड़ों की संख्या में काली चीटियां अंडे लेकर निकलती हैं, तो इसे बारिश से जोड़कर देखा जाता है. चीटियों के ऐसा करने से जुड़ी मान्यता है कि बारिश तेज होगी.

What's Your Reaction?






