एआई के बढ़ते प्रचलन पर सेमिनार करवाया

जालंधर| दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रैजुएट कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी. विभाग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रचलन पर शुक्रवार को सेमिनार करवाया गया । इसमें ओम कनोजिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञ बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए। उनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भंडारी, प्रो. नवीन जोशी-विभागाध्यक्ष, प्रो. गुरसिमरन सिंह, डॉ. ओपिन्द्र सिंह, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। उन्होंने रियल वर्ल्ड में इस्तेमाल किए जाने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से – एआई मेडिकल ईमेजी, जनरेटिव एआई, वर्चुअल हेल्प असिस्टेंट और प्रि-डिक्टिव डायग्नोसिस के बारे में बताया ।

Aug 9, 2025 - 07:26
 0
एआई के बढ़ते प्रचलन पर सेमिनार करवाया
जालंधर| दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रैजुएट कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी. विभाग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रचलन पर शुक्रवार को सेमिनार करवाया गया । इसमें ओम कनोजिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञ बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए। उनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भंडारी, प्रो. नवीन जोशी-विभागाध्यक्ष, प्रो. गुरसिमरन सिंह, डॉ. ओपिन्द्र सिंह, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। उन्होंने रियल वर्ल्ड में इस्तेमाल किए जाने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से – एआई मेडिकल ईमेजी, जनरेटिव एआई, वर्चुअल हेल्प असिस्टेंट और प्रि-डिक्टिव डायग्नोसिस के बारे में बताया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow