बस-कार हादसे के बाद पीएपी चौक जाम, 2 घंटे लोग रहे परेशान
जालंधर| राखी की यात्रा कर रहे लोगों के लिए जालंधर के पीएपी चौक में लंबा ट्रैफिक जाम परेशानी बन गया। दोपहर को एक बस-कार हादसे के बाद पीएपी चौक से भूर मंडी और रामामंडी रूट पर ट्रैफिक में बाधा पैदा हो गई। जिस कारण एक घंटा गंभीर ट्रेफिक जाम रहा है। इसके बाद हालात सामान्य होने में अतिरिक्त समय लग गया। ये जाम कैंट रेलवे स्टेशन को क्रास करके धन्नोवाली तक पहुंच गया था। दरअसल, जालंधर सिटी में पीएपी से लेकर रामामंडी तक हाइवे 6 लेन तो है लेकिन लोकल लेन छोटी है। इसे पीएपी कॉम्प्लेक्स के पास चौड़ा करने की जरूरत है। जमीन उपलब्ध है। जब भी ट्रैफिक का प्रैशर अधिक होता है तो अक्सर हादसे होते हैं। यही कारण है कि दोपहर के समय शुक्रवार को ट्रैफिक जाम हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने मशक्कत से स्थिति सामान्य की है।

What's Your Reaction?






