घग्गर उफान पर, ब्यास में बढ़ रहा जलस्तर:पंजाब के तापमान में हल्की बढ़ौतरी दर्ज; अगले सात दिन कोई अलर्ट नहीं
पंजाब में आज भी मौसम विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। पंजाब में आज मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। ऐसा ही मौसम आने वाले 7 दिन रह सकता है। वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर हो रही बारिश पंजाब के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। बीते दिन पौंग डैम से लगातार पानी छोड़ा गया, वहीं दूसरी तरफ घग्गर का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब है। भाखड़ा बांध प्रबंधक बोर्ड (BBMB) की तरफ से गुरुवार तकरीबन 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। ये पानी ब्यास में छोड़ा गया, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। धीरे-धीरे ब्यास का जलस्तर बढ़ रहा है। BBMB का कहना है कि पानी को कंट्रोल तरीके से छोड़ा गया है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ घग्गर भी उफान पर है। जिसके चलते पटियाला और साथ लगते हरियाणा के जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बीते दिनों निचले इलाकों में पानी भी आ गया था। लेकिन फिलहाल स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है। पंजाब में तापमान सामान्य रिकॉर्ड पंजाब में गुरुवार सुबह से शाम 5.30 बजे तक कहीं भी बारिश देखने को नहीं मिली। जिसके चलते राज्य के तापमान में हल्की 0.7 डिग्री की बढ़ौतरी देखने को मिली है। हालांकि ये तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है। पंजाब में सर्वाधिक तापमान लुधियाना के समराला में 36.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अमृतसर में तापमान 34.4 डिग्री, लुधियाना में 35.2 डिग्री, पटियाला में 35.3 डिग्री, फरीदकोट में 35.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। बांधो में बीते साल से अधिक पानी 07 अगस्त 2025 की सुबह 6 बजे के आंकड़ों के अनुसार, सतलुज, ब्यास और रावी नदियों पर बने तीन प्रमुख बांधों – भाखड़ा, पोंग और थीन – में जलस्तर पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है। इस वर्ष मानसून की तीव्रता और ऊपरी क्षेत्रों में तेज बारिश के चलते इन जलाशयों में पानी की आवक भी बढ़ी है। भाखड़ा डेम, जो सतलुज नदी पर स्थित है, उसकी अधिकतम भराव क्षमता 1685 फीट और जल संग्रहण क्षमता 5.918 मिलियन एकड़ फीट (एमएएफ) है। इस वर्ष 7 अगस्त को इसका जल स्तर 1638.82 फीट तक पहुंच चुका है, जिसमें कुल 4.193 एमएएफ पानी भरा हुआ है, जो इसकी कुल क्षमता का 70.85 प्रतिशत है। जबकि पिछले वर्ष इसी दिन इसका जल स्तर 1613.51 फीट था। इसी तरह, ब्यास नदी पर बने पोंग डेम की पूर्ण भराव क्षमता 1400 फीट और जल संग्रहण क्षमता 6.127 एमएएफ है। 7 अगस्त 2025 को इसका जल स्तर 1374.82 फीट रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें 4.636 एमएएफ पानी संग्रहित है, जो इसकी कुल क्षमता का 71.67 प्रतिशत है। पिछले वर्ष इस दिन इसका स्तर 1334.56 फीट था, और क्षमता केवल 2.728 एमएएफ थी। वहीं रावी नदी पर बने थीन डेम की अधिकतम भराव क्षमता 1731.98 फीट और संग्रहण क्षमता 2.663 एमएएफ है। 7 अगस्त को इसका जल स्तर 1695.78 फीट रहा, जिसमें 1.999 एमएएफ पानी है, यानी यह डेम अपनी कुल क्षमता के 75.07 प्रतिशत तक भर चुका है। गत वर्ष इसी दिन इसका स्तर 1624.49 फीट था और उसमें 1.112 एमएएफ पानी था। पंजाब के शहरों का तापमान अमृतसर- हल्के बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 26 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जालंधर- हल्के बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 26 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। लुधियाना- हल्के बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 26 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। पटियाला- हल्के बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 27 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मोहाली- हल्के बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 24 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

What's Your Reaction?






