गांव सराभा को जलभराव से राहत मिली, 300 फुट सीवरेज लाइन डलवाई
लुधियाना| शहीद करतार सिंह सराभा के गांव सराभा में बरसों से चली आ रही जलभराव की समस्या से अब सैकड़ों परिवारों को राहत मिल गई है। बरसात में घरों तक गंदा पानी पहुंचने और बीमारियों के खतरे को महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी के प्रयासों से खत्म किया गया। गांव की सरपंच कमलजीत ग्रेवाल और सेना मेडल विजेता करनाल मनदीप ग्रेवाल ने समस्या को समाजसेवी राकेश जैन के ध्यान में लाया। राकेश जैन और नीलम जैन ने मौके का सर्वे कर 300 फुट लंबी 12 इंची सीवरेज पाइप लाइन डलवाई। अब बरसात का पानी सीधे गांव के टोबे में जाएगा, जिसे बाद में पुन: उपयोग किया जाएगा। इस कार्य के लिए महिला शाखा अध्यक्ष नीलम जैन, महामंत्री ऋचा जैन, सहकोषाध्यक्ष रमा जैन, सोनिया जैन और संस्था अध्यक्ष राकेश जैन ने सरपंच और करनाल मनदीप ग्रेवाल को विशेष समिति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नीलम जैन ने कहा कि संस्था भविष्य में भी मानव सेवा और स्थायी समाधान के लिए सक्रिय रहेगी। ग्रामीणों ने इसे ‘लाइफटाइम’ बीमारी का इलाज बताते हुए संस्था का आभार जताया।

What's Your Reaction?






