खुड्ड मोहल्ला में भव्य गुरमत व चुपहेरा जप-तप समागम

लुधियाना| गुरुद्वारा बाबा श्री चंद जी, खुड्ड मोहल्ला में बाबा ओंकार दास की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बड़े स्तर पर गुरमत समागम और चुपहेरा जप-तप समागम के आयोजन का फैसला लिया गया। यह कार्यक्रम धन-धन बाबा दीप सिंह जी चुपहेरा परिवार द्वारा माता विपनप्रीत कौर के सहयोग से करवाए जाएंगे। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह समागम शीघ्र ही इस पवित्र स्थान पर भव्य रूप में होगा, जिसमें संगत को गुरबाणी, सिमरन और आध्यात्मिक प्रवचनों से जोड़ा जाएगा। बाबा ओंकार दास ने मुख्य सेवक मनिंदर सिंह आहूजा, उनकी टीम और जसविंदर मल्होत्रा को सम्मानित किया। बैठक में जसविंदर मल्होत्रा, मनिंदर पाल सिंह सोनू, गुरमीत सिंह रोमी, हरमन समेत कई संगत सदस्य मौजूद रहे।

Aug 9, 2025 - 07:26
 0
खुड्ड मोहल्ला में भव्य गुरमत व चुपहेरा जप-तप समागम
लुधियाना| गुरुद्वारा बाबा श्री चंद जी, खुड्ड मोहल्ला में बाबा ओंकार दास की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बड़े स्तर पर गुरमत समागम और चुपहेरा जप-तप समागम के आयोजन का फैसला लिया गया। यह कार्यक्रम धन-धन बाबा दीप सिंह जी चुपहेरा परिवार द्वारा माता विपनप्रीत कौर के सहयोग से करवाए जाएंगे। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह समागम शीघ्र ही इस पवित्र स्थान पर भव्य रूप में होगा, जिसमें संगत को गुरबाणी, सिमरन और आध्यात्मिक प्रवचनों से जोड़ा जाएगा। बाबा ओंकार दास ने मुख्य सेवक मनिंदर सिंह आहूजा, उनकी टीम और जसविंदर मल्होत्रा को सम्मानित किया। बैठक में जसविंदर मल्होत्रा, मनिंदर पाल सिंह सोनू, गुरमीत सिंह रोमी, हरमन समेत कई संगत सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow