मेरठ में बैंक क्लर्क ने नाबालिग से किया रेप:धोखे से दोस्त के मकान पर बुलाकर की वारदात, बैंक में हुआ था संपर्क
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बैंक क्लर्क ने नाबालिग को धोखे से अपने दोस्त के मकान पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। नाबालिग ने परिजनों से शिकायत की, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने आ गए। पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। क्या है पूरा मामला मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी कुछ समय पहले तेजगढ़ी चौराहा स्थित एक बैंक किसी काम से पहुंची। यहां उसकी मुलाकात सूरजकुंड निवासी शिवम से हुई। शिवम ने किशोरी की मदद के बहाने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फिर आए दिन बात होने लगी। बताया जाता है कि कई दिन से शिवम उस किशोरी पर अकेले में मिलने का दबाव बना रहा था। शुक्रवार को उसने किशोरी को मिलने के बहाने बुलाकर वारदात कर दी। दोस्त के मकान पर लेकर पहुंचा आरोपी आरोपी बैंक क्लर्क के एक दोस्त का मकान आर्य नगर में है। वह इन दिनों बंद चल रहा है। आरोपी क्लर्क ने किशोरी को मिलने के लिए सूरजकुंड पार्क बुलाया। कुछ देर दोनों साथ रहे। इसके बाद आरोपी उसे धोखे से अपने दोस्त के बंद मकान पर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बेटी की शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई घर पहुंची बेटी को गुमसुम देखकर परिजन हैरान हो गए। मां ने बेटी से बात की तो वह फूट फूटकर रोने लगी। उसने डरते हुए अपनी मां को पूरे मामले की जानकारी दी। इसे सुनकर परिजन आक्रोशित हो गए और बेटी को लेकर थाने आ गए। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में... सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार हो गया है। शनिवार को वह न्यायालय में पेश होगा। जल्द किशोरी के बयान दर्ज कराए जाएंगे। फिलहाल डाक्टरी करा दी गई है।

What's Your Reaction?






