रक्षाबंधन पर मेरठ में चारों तरफ जाम:वीकेंड और फेस्टिवल के कारण दिल्ली से उत्तराखंड तक हाईवे पर रेंगते रहे वाहन

मेरठ में रक्षाबंधन और वीकेंड के डबल कॉम्बिनेशन ने शनिवार को दिल्ली से उत्तराखंड जाने वाले हाइवे पर भारी जाम लगा दिया। सुबह से ही एनएच-58 और एनएच-334 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और देहरादून जाने वाले मार्गों पर औसतन 10 से 15 किलोमीटर तक रेंग-रेंगकर वाहन चले। दिल्ली-गाजियाबाद से निकलते ही मोदीनगर, मेरठ बाईपास, खतौली टोल प्लाजा और मुजफ्फरनगर में जाम के हालात बिगड़ते गए। दोपहर तक स्थिति और खराब हो गई, जब पर्यटक और पर्व मनाने वाले लोग एक साथ निकल पड़े। उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा स्नान व घूमने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे हाईवे पर दबाव और बढ़ गया। परिवहन विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली-हरिद्वार मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहनों की संख्या सामान्य दिनों से अधिक रही। त्योहार और छुट्टियों का यह संयोग रविवार को भी ट्रैफिक पर असर डाल सकता है।

Aug 9, 2025 - 07:26
 0
रक्षाबंधन पर मेरठ में चारों तरफ जाम:वीकेंड और फेस्टिवल के कारण दिल्ली से उत्तराखंड तक हाईवे पर रेंगते रहे वाहन
मेरठ में रक्षाबंधन और वीकेंड के डबल कॉम्बिनेशन ने शनिवार को दिल्ली से उत्तराखंड जाने वाले हाइवे पर भारी जाम लगा दिया। सुबह से ही एनएच-58 और एनएच-334 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और देहरादून जाने वाले मार्गों पर औसतन 10 से 15 किलोमीटर तक रेंग-रेंगकर वाहन चले। दिल्ली-गाजियाबाद से निकलते ही मोदीनगर, मेरठ बाईपास, खतौली टोल प्लाजा और मुजफ्फरनगर में जाम के हालात बिगड़ते गए। दोपहर तक स्थिति और खराब हो गई, जब पर्यटक और पर्व मनाने वाले लोग एक साथ निकल पड़े। उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा स्नान व घूमने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे हाईवे पर दबाव और बढ़ गया। परिवहन विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली-हरिद्वार मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहनों की संख्या सामान्य दिनों से अधिक रही। त्योहार और छुट्टियों का यह संयोग रविवार को भी ट्रैफिक पर असर डाल सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Suraj Singh Welcome to My Profile