दिल्ली में वोट चोरी पर राहुल गांधी की चुप्पी क्यों:सौरभ भारद्वाज बोले, बीजेपी के लेटरहेड पर भी वोट काटने की अर्जियां दी गईं
आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए पूछा कि जब वे महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में वोट चोरी का मुद्दा उठा सकते हैं, तो दिल्ली के चुनावों में हुई कथित गड़बड़ी पर चुप क्यों हैं। केजरीवाल का दिसंबर 2024 का खुलासा भारद्वाज ने कहा कि दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा किया था। उन्होंने दावा किया कि तब से AAP लगातार इस मुद्दे को उठा रही है, लेकिन न तो चुनाव आयोग और न ही सरकार की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया। वोट काटने और जोड़ने के आंकड़े सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 15 से 29 दिसंबर 2024 के बीच नई दिल्ली विधानसभा में लगभग 5000 वोट काटने और करीब 7500 नए वोट बनाने की अर्जियां दी गईं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास के पते से 33 नए वोट जोड़ने की एप्लीकेशन दी गई। जनवरी 2025 का दूसरा खुलासा AAP नेता ने आगे बताया कि 6 जनवरी 2025 को संजय सिंह, आतिशी और राघव चड्ढा ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया था कि 15 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 10,500 नए वोट बनाने और 6,000 वोट डिलीट करने की अर्जियां दी गईं। इनमें से सिर्फ 84 लोगों ने 4,283 वोट काटने की अर्जी दी। भाजपा लेटरहेड पर वोट काटने की अर्जियां भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा के लेटरहेड पर भी वोट काटने की अर्जियां दी गईं। शाहदरा में एक व्यक्ति ने भाजपा लेटरहेड पर 11,018 वोट काटने की अर्जी दी। जनकपुरी में 24 लोगों ने 4,874 वोट काटने की अर्जी दी और करावल नगर में 2 अर्जियों से 3,260 वोट काटने की अपील की गई। चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप सौरभ भारद्वाज ने कहा कि AAP की शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि भाजपा नेताओं की शिकायतों को तुरंत प्राथमिकता दी गई। उन्होंने आरोप लगाया, "चुनाव आयोग भाजपा के एक प्रकोष्ठ के रूप में काम करता हुआ नजर आ रहा है, न कि एक संवैधानिक पदाधिकारी की तरह।" कांग्रेस के रुख पर सवाल भारद्वाज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "जब जनवरी में AAP यह मुद्दा उठा रही थी, तब कांग्रेस भी दिल्ली का चुनाव लड़ रही थी, लेकिन उन्होंने कोई आवाज़ नहीं उठाई। कल भी राहुल गांधी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा का नाम लिया, पर दिल्ली का नहीं। क्या दिल्ली इस देश का हिस्सा नहीं है?" लोकतंत्र की लड़ाई कमजोर हो रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल अपनी राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है, लोकतंत्र की नहीं। भारद्वाज ने मांग की कि राहुल गांधी ने जो शिकायत चुनाव आयोग से की है, उसका तथ्यात्मक जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए और इस मामले में दोहरा रवैया बंद करना चाहिए।

What's Your Reaction?






