लुधियाना में रक्षाबंधन के दिन भाई की मौत:बहन से राखी बंधवाने जा रहा था; रास्ते में कार ने कुचला, सिर-छाती में चोटें
पंजाब के लुधियाना में कैलाश नगर रोड पर रक्षा बंधन के दिन हादसे में मारे गए युवक की पहचान रितेश के तौर पर हुई है। वह अपनी बहन से राखी बंधवाने जा रहा था। परिजनों ने उसकी जान बचाने के प्रयास किए, निजी अस्पताल भी ले गए, लेकिन मौत को टाल नहीं पाए। पुलिस उसके शव को आज पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपेगी। जानकारी अनुसार, युवक रितेश टाइगर सफारी चिडिया घर नजदीक एक मुर्गों की दुकान पर काम करता था। वह अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए स्कूटी पर सवार होकर आ रहा था। तभी कैलाश रोड नजदीक एक स्विफ्ट कार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। कार का ड्राइवर मौके से भाग गया। घायल को पिता को दोस्त ने सड़क पर गिरा देखा तो पहचाना जानकारी देते हुए पायल दीन ने कहा कि वह आज सुबह अपने साइकिल से कैलाश नगर रोड की तरफ जा रहा था। कभी जगदीश मारबल के पास जब वह पहुंचा तो एक तेजरफ्तारी स्विफ्ट कार नंबर PB-39-M0601 वहां से गुजर रही थी। कार का ड्राइवर गाड़ी लापरवाही से चला रहा था। उसने देखा कि कार ड्राइवर ने एक एक्टिवा सवार को बुरी तरह टक्कर मारी और भाग गया। उसने मौके पर जाकर देखा तो वह खून से लथपथ रितेश गिरा हुआ था। रितेश उसके दोस्त का बेटा है। उसे तुरंत वह अस्पताल लेकर गया लेकिन सिर और छाती पर लगी गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई। रितेश पिछले कुछ वर्षों से लुधियाना में रह रहा है। उसका एक बड़ा भाई और बहन है। आज शव का पोस्टमॉर्टम करवा उसे परिजनों के सुपुर्द पुलिस कर देगी। थाना जोधेवाल की पुलिस ने कार के नंबर की पहचान कर अभी अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ 106,281,324(4)BNS के तहत मामला दर्ज किया है।

What's Your Reaction?






