चंडीगढ़ में हाईकोर्ट वकील की ज्वेलरी-केस फाइल गायब:पीजी में रूट मेट पर चोरी का शक; विवाद के चलते खाली किया कमरा
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला वकील का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। वह पीजी में रह रही थी। रूम से ज्वेलरी व केस की इंपोर्टेंट फाइल गायब हुई हैं। मामले में वकील की ओर से सेक्टर-22 पुलिस चौकी में शिकायत दे दी गई है। पुलिस छानबीन में लगी है। महिला वकील का आरोप है कि इस घटना के पीछे उसकी रूममेट का हाथ हो सकता है। पुलिस को दी शिकायत में मुस्कान बंसल ने बताया कि सेक्टर-22 स्थित एक पीजी के पहले माले पर अपनी रूममेट के साथ रहती थी। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था, जिसके चलते उसने कल पीजी खाली करने का फैसला कर लिया। सुबह वह काम पर चली गई और उसके बाद झलक भी अपना सामान पैक करके चली गई। घर जाकर सामान चेक किया तो पता चला महिला वकील ने बताया कि शाम 6:30 बजे वह पीजी लौटी, अपना सामान पैक किया और पटियाला स्थित अपने घर चली गई। घर पहुंचकर उसने देखा कि उसके कपड़ों में कई जगह कट लगे हुए थे, जबकि उसकी किताबों के पन्ने, दो क्लाइंट की केस फाइलें, एक डायमंड रिंग और सोने के टॉप्स की एक जोड़ी गायब थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी फाइल बड़े इंपोर्टेंट केस की थी जिसमें काफी जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। वहीं पुलिस रूममेट को बुलाकर पूछताछ करेगी।

What's Your Reaction?






