अहमदाबाद में तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई:मध्यप्रदेश के इंदौर से अहमदाबाद आ रहे थे चार दोस्त, एक की मौके पर मौत; तीन गंभीर
बीते रविवार को अहमदाबाद-इंदौर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां चांडियाल गांव के पास एक फुल स्पीड से आ रही कार एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे में कार में पीछे बैठे एक दोस्त की मौके पर ही मौत गई, जब अन्य तीन की हालत भी गंभीर बनी हुई है। अह हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दोस्त की दुकान के उद्घाटन में रहे थे रविवार को अहमदाबाद में रहने वाले पुष्पक यादव की सैटेलाइट इलाके में आइसक्रीम की दुकान का उद्घाटन हो रहा था। इसी मौके पर उनके चार दोस्त अजय, पुष्पक, रज्जू गौड़ और राहुल राजपूत इंदौर से अहमदाबाद के लिए निकले थे। कार पुष्पक चला रहा था। सुबह इंदौर से अहमदाबाद के लिए निकले थे चारों दोस्त रविवार की सुबह इंदौर से निकले थे। दोपहर में इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर पहुंचते ही चंदियाल गांव के पास कार एक ट्रक के पीछे से जा टकराई। हादसे में अजय, राहुल और पुष्पक घायल हो गए, जबकि पीछे बैठे राजू गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों घायल दोस्त अहमदाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती हैं। फिलहाल तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। बाइक सवार भी घायल हुआ सीसीटीव फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रक से टकराने से पहले कार एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लेती है। कार की टक्कर से बाइक सवार उछलकर जमीन पर गिर जाता है। बाइक चालक भी हॉस्पिटल में भर्ती है। कार चालक पुष्पक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुष्पक गंभीर चोटों के कारण अभी भी बेहोश है।

What's Your Reaction?






