VIRAL VIDEO: छोटा मेंढक देख कर नन्हा हाथी रुका, पर डरा नहीं, वीडियो ने जीता लाखों लोगों का दिल
Baby Elephant Viral Video: वाइल्डलाइफ एडवेंचर (wildlife adventure) देखने के शौकीनों के लिए एक बहुत रोमांचक खबर है। इंटरनेट पर एक नन्हे हाथी का वीडियो वायरल (Baby elephant viral video) हो रहा है, जिसमें वह नहाते समय एक छोटे मेंढक (Elephant sees frog) से टकरा जाता है, लेकिन उसकी प्रतिक्रिया डर की नहीं, बल्कि दया और सहानुभूति की है। इस कोमल व्यवहार ने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है। इंस्टाग्राम पर ‘Rajamannai Memories’ नाम के एकाउंट से शेयर की गई इस क्लिप में हाथी का बच्चा (Animal empathy video) पानी में मस्ती करता हुआ दिखता है। सूरज की रोशनी में वह बड़े ही शौक से नहा रहा होता है। तभी एक मेंढक उछलते हुए उसके पास आ जाता है।

What's Your Reaction?






