दो साल की मासूम बच्ची ने निगली पायल, पता चला तो परिजनों के उड़े होश
अजमेर। दो साल की मासूम बच्ची की ओर से चांदी की पायल निगलने से परिजन सकते में आ गए, लेकिन समय पर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में लाने से एंडोस्कॉपी से पायल निकाल ली। इससे गंभीर स्थिति में बच्ची एवं परिजन ने भी राहत की सांस ली है।

What's Your Reaction?






