गाड़ी काळी हो या धौळी, काळा शीशा रखना बना ट्रेंड, ऐसे वाहन बन रहे अपराधों के वाहक

नागौर. नागौर जिले में पिछले काफी समय से वाहनों में काले कांच लगवाने का ट्रेंड बढ़ रहा है। बस, ट्रक, कार, जीप आदि वाहनों में काले ग्लास या काली फिल्म लगाना गैर कानूनी है। इसके बावजूद कई वाहन काले कांच और काली काली फिल्म लगाकर घूम रहे हैं। हालांकि यातायात पुलिस के साथ थानों की पुलिस काले शीशे लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन वो नाकाफी है। इसकी मुख्य जिम्मेदारी यातायात शाखा नागौर ही निभा रही है, शेष थानों की पुलिस केवल औपचारिकता पूरी कर रही है। कई थाने तो ऐसे हैं, जहां महीने में एकाध कर्रवाई भी नहीं की जा रही है। यही वजह है कि जिला मुख्यालय सहित जिलेभर की सडक़ों पर काले शीशे लगे वाहन सरपट दौड़ रहे हैं।

Jun 5, 2025 - 05:20
 0
गाड़ी काळी हो या धौळी, काळा शीशा रखना बना ट्रेंड, ऐसे वाहन बन रहे अपराधों के वाहक
नागौर. नागौर जिले में पिछले काफी समय से वाहनों में काले कांच लगवाने का ट्रेंड बढ़ रहा है। बस, ट्रक, कार, जीप आदि वाहनों में काले ग्लास या काली फिल्म लगाना गैर कानूनी है। इसके बावजूद कई वाहन काले कांच और काली काली फिल्म लगाकर घूम रहे हैं। हालांकि यातायात पुलिस के साथ थानों की पुलिस काले शीशे लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन वो नाकाफी है। इसकी मुख्य जिम्मेदारी यातायात शाखा नागौर ही निभा रही है, शेष थानों की पुलिस केवल औपचारिकता पूरी कर रही है। कई थाने तो ऐसे हैं, जहां महीने में एकाध कर्रवाई भी नहीं की जा रही है। यही वजह है कि जिला मुख्यालय सहित जिलेभर की सडक़ों पर काले शीशे लगे वाहन सरपट दौड़ रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow