रामदेव पशु मेला मैदान की भूमि पर कब्जे का प्रयास विफल, न्यायालय ने खारिज की डिक्री

नागौर. शहर से सटे पशु मेला मैदान की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन को खातेदारी में दर्ज कराने की मंशा पर न्यायालय राजस्व अपील प्राधिकारी (आरएए) नागौर ने पानी फेर दिया है। न्यायालय ने करीब चार साल पहले किए गए यायालय सहायक कलक्टर की ओर से पारित निर्णय व डिग्री को अपास्त करते हुए कहा कि उक्त जमीन गैर मुमकिन मेला मैदान की खातेदारी में दर्ज रही है तथा उक्त राजकीय भूमि प्रतिबंधित भूमियों की श्रेणी में आती है, जिनकी खातेदारी किसी व्यक्ति को केवल मात्र कब्जे एवं अतिक्रमी होने के आधार पर नहीं दी जा सकती है।

Jun 5, 2025 - 05:20
 0
रामदेव पशु मेला मैदान की भूमि पर कब्जे का प्रयास विफल, न्यायालय ने खारिज की डिक्री
नागौर. शहर से सटे पशु मेला मैदान की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन को खातेदारी में दर्ज कराने की मंशा पर न्यायालय राजस्व अपील प्राधिकारी (आरएए) नागौर ने पानी फेर दिया है। न्यायालय ने करीब चार साल पहले किए गए यायालय सहायक कलक्टर की ओर से पारित निर्णय व डिग्री को अपास्त करते हुए कहा कि उक्त जमीन गैर मुमकिन मेला मैदान की खातेदारी में दर्ज रही है तथा उक्त राजकीय भूमि प्रतिबंधित भूमियों की श्रेणी में आती है, जिनकी खातेदारी किसी व्यक्ति को केवल मात्र कब्जे एवं अतिक्रमी होने के आधार पर नहीं दी जा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow