अवैध कब्जा से रास्ता हुआ बंद, अब जगन्नाथपुर और सांकरा की सीमा को लेकर विवाद
Illegal occupation : बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर और पड़ोसी गांव सांकरा में सरहद की जमीन को लेकर विवाद छिड़ गया है। मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा, जब जगन्नाथपुर और सांकरा के बीच सीमा पर कई लोगों द्वारा स्कूल के मैदान पर अवैध कब्जा कर लिया गया और जिसे सुरक्षित करने के लिए सांकरा पंचायत प्रशासन द्वारा सीमेंट के खंभे और कटीले तार लगाकर जगह को सुरक्षित करने का प्रयास किया गया। इस बीच जगन्नाथपुर के दो ग्रामीणों के घरों का आवागमन बाधित हो रहा है।

What's Your Reaction?






