500 सीटर ऑडिटोरियम बनाने सीएम ने की घोषणा, मगर नहीं मिल रही जमीन
Auditorium construction : बालोद जिला मुख्यालय में अन्य शासकीय भवन निर्माण के लिए शासकीय जगहों की कमी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिला मुख्यालय में 500 सीटर ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की है। नगर पालिका और राजस्व विभाग के पसीने छूट गए है कि आखिर जगह कहां ढूंढें। यहां जगह ही दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन जिला मुख्यालय में कई ऐसे भी जगह है, जो वर्षों से खंडहर पड़ी हुई है, जिसका उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नगर पालिका चाह रही है कि खाली पड़ी सरकारी जगहों का उपयोग किया जा सकता है और शहर के विकास कार्य के लिए अगर जमीन का उपयोग में लाएं तो वहां निर्माण करा सकते हैं। कुछ शासकीय भवन ऐसे हैं, जहां अवैध कब्जा भी है और किराया भंडार का सामान रख रहे हैं। इस पर जिम्मेदार विभाग व राजस्व विभाग तथा नगर पालिका विभाग को ध्यान देना चाहिए।

What's Your Reaction?






