SAD भर्ती कमेटी नया प्रधान चुनने की तैयारी में:तेजा सिंह समुद्री हाल में बैठक की अनुमति मांगी; SGPC ने खत अकाल तख्त को भेजा

शिरोमणि अकाली दल की भर्ती के लिए श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा गठित कमेटी अब अपना नया प्रधान चुनने की तैयारी में है। इस सिलसिले में कमेटी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को पत्र भेजकर 11 अगस्त को तेजा सिंह समुद्री हाल में बैठक करने की अनुमति मांगी है। हालांकि, किसी भी संभावित टकराव से बचने के लिए एसजीपीसी ने यह अनुमति से जुड़ा पत्र श्री अकाल तख्त साहिब को भेज दिया है। यह कदम अकाली दल और भर्ती कमेटी के बीच विवाद को टालने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन भर्ती कमेटी की इस पहल से अकाली दल के भीतर एक नया विवाद खड़ा हो सकता है। अगर यह विवाद नहीं सुलझा, तो इसका असर तरनतारन में होने वाले उपचुनावों पर भी पड़ सकता है, क्योंकि एसजीपीसी के कई सदस्य इस समय भर्ती कमेटी के पक्ष में नजर आ रहे हैं। तेजा सिंह समुद्री हॉल में बुलाना चाहते हैं इजलास खत में अकाली दल भर्ती कमेटी के पांचों सदस्यों मनप्रीत सिंह अयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला, संता सिंह उमैदपुर, इकबाल सिंह झूंडा और बीबी सतवंत कौर ने कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 11 अगस्त को नया प्रधान चुनने के लिए जनरल इजलास बुलाया जा रहा है। कमेटी चाहती है कि ये इजलास एसजीपीसी कार्यालय तेजा सिंह समुद्री हाल में बुलाया जाए। श्री अकाल तख्त साहिब को भेजा खत SGPC के मेंबर कुलवंत सिंह मनन ने जानकारी दी कि भर्ती कमेटी की तरफ से खत भेजा गया है। इस पर विचार करने के लिए इसे श्री अकाल तख्त साहिब को भेज दिया गया है। जो आदेश श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से आएगा, उस पर अमल किया जाएगा। 2 दिसंबर के आदेश के बाद शुरू हुआ था विवाद 2 दिसंबर को जारी एक प्रमुख आदेश में तख्तों के सिंह साहिबानों ने शिअद के पुनर्गठन के लिए 7 सदस्यीय शिअद भर्ती कमेटी (अब पांच सदस्यीय) का गठन किया था। एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी व पूर्व प्रधान किरपाल सिंह बडूंगर द्वारा इस्तीफा देने के बाद उक्त कमेटी के शेष पांच सदस्य ही इसमें बचे। मार्च महीने में इस कमेटी ने भर्ती मुहीम को शुरू किया। जिसके पहले मैंबर पूर्व जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह थे। अब भर्ती कमेटी ने शिअद प्रधान सुखबीर बादल के समांतर प्रधान का चयन करने के लिए 11 अगस्त को बैठक बुलाई है। उक्त बैठक एसजीपीसी मुख्यालय तेजा सिंह समुद्री हाल में बुलाने के लिए भर्ती कमेटी जद्दोजहद में लगी है।

Aug 4, 2025 - 12:44
 0
SAD भर्ती कमेटी नया प्रधान चुनने की तैयारी में:तेजा सिंह समुद्री हाल में बैठक की अनुमति मांगी; SGPC ने खत अकाल तख्त को भेजा
शिरोमणि अकाली दल की भर्ती के लिए श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा गठित कमेटी अब अपना नया प्रधान चुनने की तैयारी में है। इस सिलसिले में कमेटी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को पत्र भेजकर 11 अगस्त को तेजा सिंह समुद्री हाल में बैठक करने की अनुमति मांगी है। हालांकि, किसी भी संभावित टकराव से बचने के लिए एसजीपीसी ने यह अनुमति से जुड़ा पत्र श्री अकाल तख्त साहिब को भेज दिया है। यह कदम अकाली दल और भर्ती कमेटी के बीच विवाद को टालने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन भर्ती कमेटी की इस पहल से अकाली दल के भीतर एक नया विवाद खड़ा हो सकता है। अगर यह विवाद नहीं सुलझा, तो इसका असर तरनतारन में होने वाले उपचुनावों पर भी पड़ सकता है, क्योंकि एसजीपीसी के कई सदस्य इस समय भर्ती कमेटी के पक्ष में नजर आ रहे हैं। तेजा सिंह समुद्री हॉल में बुलाना चाहते हैं इजलास खत में अकाली दल भर्ती कमेटी के पांचों सदस्यों मनप्रीत सिंह अयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला, संता सिंह उमैदपुर, इकबाल सिंह झूंडा और बीबी सतवंत कौर ने कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 11 अगस्त को नया प्रधान चुनने के लिए जनरल इजलास बुलाया जा रहा है। कमेटी चाहती है कि ये इजलास एसजीपीसी कार्यालय तेजा सिंह समुद्री हाल में बुलाया जाए। श्री अकाल तख्त साहिब को भेजा खत SGPC के मेंबर कुलवंत सिंह मनन ने जानकारी दी कि भर्ती कमेटी की तरफ से खत भेजा गया है। इस पर विचार करने के लिए इसे श्री अकाल तख्त साहिब को भेज दिया गया है। जो आदेश श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से आएगा, उस पर अमल किया जाएगा। 2 दिसंबर के आदेश के बाद शुरू हुआ था विवाद 2 दिसंबर को जारी एक प्रमुख आदेश में तख्तों के सिंह साहिबानों ने शिअद के पुनर्गठन के लिए 7 सदस्यीय शिअद भर्ती कमेटी (अब पांच सदस्यीय) का गठन किया था। एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी व पूर्व प्रधान किरपाल सिंह बडूंगर द्वारा इस्तीफा देने के बाद उक्त कमेटी के शेष पांच सदस्य ही इसमें बचे। मार्च महीने में इस कमेटी ने भर्ती मुहीम को शुरू किया। जिसके पहले मैंबर पूर्व जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह थे। अब भर्ती कमेटी ने शिअद प्रधान सुखबीर बादल के समांतर प्रधान का चयन करने के लिए 11 अगस्त को बैठक बुलाई है। उक्त बैठक एसजीपीसी मुख्यालय तेजा सिंह समुद्री हाल में बुलाने के लिए भर्ती कमेटी जद्दोजहद में लगी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow