आप विधायक गुरदीप का आरोप- सुखजिंदर रंधावा ने गैंगस्टरों को दिया राजनीतिक संरक्षण
भास्कर न्यूज | अमृतसर डेरा बाबा नानक से आप विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेस के मौजूदा सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि डेरा बाबा नानक क्षेत्र में सक्रिय गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को राजनीतिक संरक्षण स्वयं कांग्रेस के मौजूदा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पप्पू ढिलवां हत्याकांड में भी जग्गू भगवानपुरिया के भाई ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कबूल किया है कि पप्पू ढिलवां हत्याकांड को उन्होंने सांसद रंधावा के कहने पर अंजाम दिया था। इसलिए वह मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि वह जग्गू भगवानपुरिया और इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को रिमांड पर लेकर मामले की निष्पक्ष जांच कराए। इतना ही नहीं, उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द ही वह डीजीपी को भी इस संबंध में पत्र लिखकर जांच करने और आरोपियों को बेनकाब करने की मांग करेंगे। गुरदीप रंधावा ने कहा कि 2017 से 2022 तक कांग्रेस सरकार के दौरान कई घटनाएं हुईं, जिनमें जग्गू भगवानपुरिया की भूमिका रही और उसकी मदद सीधे तौर पर सुखजिंदर रंधावा द्वारा की गई। विधायक ने आरोप लगाया कि जग्गू की मां को पंचायत मैंबर बनाने में भी सांसद रंधावा की सीधी भूमिका रही। विधायक ने कहा कि जेल मंत्री रहते हुए भी रंधावा गैंगस्टरों की मदद करते रहे हैं। विधायक ने पप्पू ढिलवां हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस केस की निष्पक्ष जांच के लिए जरूरी है कि जग्गू भगवानपुरिया को पुलिस रिमांड पर लिया जाए और सुखजिंदर रंधावा को नामजद किया जाए। इसके अलावा रंधावा ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले युवक की 6 घंटे में गिरफ्तारी को भी सवालों के घेरे में लिया और पूछा कि क्या यह कानून का दुरुपयोग नहीं है? विधायक ने कहा कि चुनावों में कभी भी किसी गैंगस्टर से मदद नहीं ली और जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, उनसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

What's Your Reaction?






