सावन रविवार को श्री दुर्ग्याणा में ठाकुर जी झूले में विराजे, पंडितों ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के तीनों दरबारों को सजाया

भास्कर न्यूज | अमृतसर सावन के रविवार को दुर्ग्याणा तीर्थ के मुख्य श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में ठाकुर जी को झूला झुलाया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारियों ने चांदी के झूले को फूलों और कलियों से सजाया। इसी दौरान श्री ठाकुर जी का मोतियों से सुंदर शृंगार करके उन्हें झूले में विराजमान किया। वहीं माथा टेकने आई संगत ने ठाकुर जी को झूला झुलाया। इससे पहले पंडितों ने मुख्य श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के तीनों दरबारों को सजाया। जिसमें श्री लक्ष्मी नारायण, राम परिवार और राधा कृष्ण जी का मोतिओं, कलियों, गुलाब, गेंदा और अन्य कई तरह के फूलों से सुंदर शृंगार किया। वहीं शहर समेत अन्य जिलों से आए नवविवाहित जोड़ों ने भी ठाकुर को रिझाने को कलियों, गुलाब और मोरपंखों का शृंगार करके आए और उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। नव विवाहित जोड़े दविंदर सिंह और उनकी पत्नी काजल ने बताया कि उन्होंने मन्नत मांगी थी कि शादी के बाद सावन में शृंगार करके श्री ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने आएंगे। इसी तरह गुलशन और मुकेश धवन ने कहा कि वह सावन में परिवार की सुख शांति के लिए कलियों का शृंगार करके पहुंचे है। इसी तरह शहर के अन्य नव विवाहित जोड़े सावन में दुर्ग्याणा मंदिर पहुंचे।

Aug 4, 2025 - 12:44
 0
सावन रविवार को श्री दुर्ग्याणा में ठाकुर जी झूले में विराजे, पंडितों ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के तीनों दरबारों को सजाया
भास्कर न्यूज | अमृतसर सावन के रविवार को दुर्ग्याणा तीर्थ के मुख्य श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में ठाकुर जी को झूला झुलाया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारियों ने चांदी के झूले को फूलों और कलियों से सजाया। इसी दौरान श्री ठाकुर जी का मोतियों से सुंदर शृंगार करके उन्हें झूले में विराजमान किया। वहीं माथा टेकने आई संगत ने ठाकुर जी को झूला झुलाया। इससे पहले पंडितों ने मुख्य श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के तीनों दरबारों को सजाया। जिसमें श्री लक्ष्मी नारायण, राम परिवार और राधा कृष्ण जी का मोतिओं, कलियों, गुलाब, गेंदा और अन्य कई तरह के फूलों से सुंदर शृंगार किया। वहीं शहर समेत अन्य जिलों से आए नवविवाहित जोड़ों ने भी ठाकुर को रिझाने को कलियों, गुलाब और मोरपंखों का शृंगार करके आए और उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। नव विवाहित जोड़े दविंदर सिंह और उनकी पत्नी काजल ने बताया कि उन्होंने मन्नत मांगी थी कि शादी के बाद सावन में शृंगार करके श्री ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने आएंगे। इसी तरह गुलशन और मुकेश धवन ने कहा कि वह सावन में परिवार की सुख शांति के लिए कलियों का शृंगार करके पहुंचे है। इसी तरह शहर के अन्य नव विवाहित जोड़े सावन में दुर्ग्याणा मंदिर पहुंचे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow