पिंगलवाड़ा में सम्मान समारोह

अमृतसर | ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चेरिटेबल सोसायटी द्वारा भगत पूरण सिंह की 33वीं बरसी को समर्पित पिंगलवाड़ा शैक्षणिक अदारों का सालाना पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। पिंगलवाड़ा सोसायटी ऑफ एनटारियों कनाडा के सहयोग से आयोजित समारोह में स्कूलों की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया गया। समारोह का शुभारंभ गुरबाणी शबद से हुआ। इस मौके पर भगत पूरण सिंह के जीवन को दर्शाते लघु नाटक व स्किट भी पेश किए गए। स्टूडेंट्स ने पंजाबी नौजवानों के प्रवास व दुखांत विषय पर भी लघु नाटक पेश किया गया। राजिंदरपाल सिंह ने बच्चों को साइकल व ईनाम बांटे। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को भगत पूरण सिंह के जीवन से मार्गदर्शन हासिल कर समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

Aug 4, 2025 - 12:44
 0
अमृतसर | ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चेरिटेबल सोसायटी द्वारा भगत पूरण सिंह की 33वीं बरसी को समर्पित पिंगलवाड़ा शैक्षणिक अदारों का सालाना पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। पिंगलवाड़ा सोसायटी ऑफ एनटारियों कनाडा के सहयोग से आयोजित समारोह में स्कूलों की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया गया। समारोह का शुभारंभ गुरबाणी शबद से हुआ। इस मौके पर भगत पूरण सिंह के जीवन को दर्शाते लघु नाटक व स्किट भी पेश किए गए। स्टूडेंट्स ने पंजाबी नौजवानों के प्रवास व दुखांत विषय पर भी लघु नाटक पेश किया गया। राजिंदरपाल सिंह ने बच्चों को साइकल व ईनाम बांटे। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को भगत पूरण सिंह के जीवन से मार्गदर्शन हासिल कर समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow