सुखबीर ने जत्थेदार से जताई हमदर्दी
अमृतसर | शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर बादल ने रविवार को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज के जीजा गुरविंदर सिंह की 4 दिन पहले हादसे में हुई मौत के चलते जत्थेदार से मुलाकात कर उनसे हमदर्दी जताई। जत्थेदार गड़गज्ज के भाई मंझ साहिब कॉलोनी स्थित निवास पर दोपहर 1.30 बजे पहुंचे बादल ने जत्थेदार व परिवारिक सदस्यों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की। जत्थेदार गड़गज्ज ने बताया कि पूर्व इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह की दुर्घटना में उस समय मौत हो गई थी जब उनका वाहन आवारा पशु से टकरा गया। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के कारण प्रदेश में प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं। सरकार को इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर परमबंस सिंह बंटी रोमाना, रोज़ी बरकंदी, इकबाल सिंह संधू और शिअद के जिला प्रधान राजा लादेह भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?






