सोसायटी झंडा लेकर माता चिंतपूर्णी के दर्शनों को रवाना
अमृतसर| किला भंगिया की कायस्थ श्रीवास्तव परिवार वेलफेयर सोसायटी रविवार को माता चिंतपूर्णी की यात्रा को झंडा लेकर रवाना हुई। सोसायटी के प्रदान ओम प्रकाश और महंत विद्यासागर की अध्यक्षता में सबसे पहले पंडितों के साथ मिलकर माता चिंतपूर्णी के झंडे की पूजा-अर्चना की। इसके बाद सभी सोसायटी सदस्य मिलकर हिमाचल में स्थित माता चिंतपूर्णी मंदिर को रवाना हुए। इस मौके पर उमेश कुमार, राहुल, जनक राज लाली, यशपाल, रमेश कुमार ने बताया कि यह झंडा माता चिंतपूर्णी मेले के उपलक्ष्य में लगाया गया था। माता जी के मेले पर सोसायटी की ओर से शोभा यात्रा भी निकाली गई थी जो शहर के अलग-अलग इलाकों से होते वापस जहां पहुंची। वहीं अब माता रानी का झंडा चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ाया जाएगा। इस मौके पर शिव कुमार, नरिंदर कुमार, मदन मोहन, राधे श्याम समेत भक्त मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






