सावन के रविवार शिवाला गंगाराम में भोले बाबा की पूजा
अमृतसर | बाजार सिरकी बंदा स्थित शिवाला गंगाराम में सावन के रविवार को बाबा भोलेनाथ की पूजा की गई। मंदिर कमेटी की ओर से की पूजा में कई भक्त शामिल हुए। पंडितों ने बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग की मंत्रोच्चारण करके आरती उतारी और फिर भोग लगाकर प्रसाद बांटा। वहीं शाम को बाबा की पिंडी का फूलों से सुंदर शृंगार किया। जिसे देखने को कई भक्तजन मंदिर आए। इस मौके पर रमेश कुमार समेत कई भक्त मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






