कुरुक्षेत्र में थाने का घेराव करने पहुंचे किसान:SHO पर बदसलूकी का आरोप, माफी की मांग; किसान संगठनों को कल इकट्ठा होने की कॉल
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में खेतों में केबल चोरी की बढ़ती वारदात से नाराज किसान सड़कों पर उतरे हैं। किसानों ने कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर भौर सैयदां गांव के बस अड्डे पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे किसान नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान SHO और किसानों के बीच मामला बढ़ गया। किसान SHO से माफी की मांग पर अड़े हैं। उधर, DSP निर्मल सिंह आलाधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इससे पहले किसानों ने पुलिस प्रशासन के बीच अपनी बात रखी कि SHO उनके बीच में आकर माफी मांगे। किसानों ने थाना सदर पिहोवा के SHO पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। किसानों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से SHO के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर किसान थाने का घेराव करने के चेतावनी दी। किसान नेता जगदीप सिंह औलख ने कहा कि जब तक SHO किसानों के बीच आकर माफी नहीं मांगते तो धरना जारी रहेगा। सुबह 9 बजे तक प्रदेश से सभी किसानों संगठनों से सदर थाने पिहोवा के बाहर आने की अपील की है। किसानों को थाने के बाहर रोका वहीं थाना सदर के घेराव के लिए आए किसानों को थाने के बाहर रोका गया। पुलिस ने थाना सदर पिहोवा के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। कुरुक्षेत्र से भी पुलिस फोर्स को बुलाया गया। किसानों ने यमुनानगर और कैथल के किसान संगठन को कॉल दी। किसान यूनियन मौके पर पहुंची करनाल से सर छोटू राम, शहीद भगत सिंह किसान यूनियन अम्बाला, पगड़ी सम्भाल जट्टा सिरसा, भाकियू चढूनी, भाकियू क्रांतिकारी किसान यूनियन मौके पर पहुंच चुकी है। किसान और पुलिस आमने-सामने डटे हुए हैं। इसी बीच DSP निर्मल सिंह किसानों के बातचीत करते पहुंचे। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष तजिंद्र सिंह गोल्डी भी मौके पर पहुंचे। किसानों ने 7 सदस्यीय कमेटी बनाई भाकियू चढूनी के प्रवक्ता राकेश बैंस ने कमेटी बनाने का सुझाव दिया। किसानों ने 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी में गुरलाल सिंह, सुखविंदर मुकीमपूरा, प्रिंस बड़ेच, कंवल छज्जुपुर, सुखविंदर औलख, जगदीप औलख और राकेश बैंस शामिल हैं। ये कमेटी अपनी राय बनाकर किसानों के बीच में रखेगी। उसके बाद आगे फैसला लिया जाएगा। DSP निर्मल सिंह के सामने किसान कमेटी ने अपनी बात रखी। उन्होंने SHO जगदीश कुमार को अपने बीच बुलाने की मांग की। कार्रवाई नहीं करने का आरोप भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने बताया कि एरिया में मोटर से तार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। 1 अगस्त को किसानों ने DSP पिहोवा को ज्ञापन देकर चोरों को पकड़ने की मांग की थी, लेकिन आज तक न तो FIR दर्ज हुई और न ही कोई गिरफ्तारी हुई। इससे चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए। किसानों ने पकड़े चोर बीती रात चोर भौर सैयदां गांव में चोरी करने आए थे, मगर किसानों ने चोरों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर जिस कबाड़ी को चोरी का माल बेचते थे, उसकी सूचना भी पुलिस को दी गई और उसे भी पकड़वा दिया गया। कबाड़ी से कराओ भरपाई प्रिंस वड़ैच ने बताया कि पुलिस का सारा काम किसानों ने खुद कर दिया। फिर भी पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। उनकी मांग है कि चोरों से जिस कबाड़ी को सामान बेचा, उससे उनके नुकसान की भरपाई करवाई जाए। उसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई करती रहे। DSP और पुलिस बल माैके पर धरने की सूचना पाकर DSP पिहोवा निर्मल सिंह और SHO थाना सदर पिहोवा जगदीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान कबाड़ी से भरपाई की मांग करने लगे। SHO पर बदसलूकी का आरोप उधर, किसानों ने SHO पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। दरअसल, SHO ने चोर और कबाड़ी पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन किसान भरपाई की मांग पर अड़े रहे। इस पर SHO और किसानों के बीच मामला बिगड़ गया। हालांकि DSP निर्मल सिंह ने मामला शांत करवाया। थाने के घेराव की चेतावनी- प्रिंस वड़ैच अब किसान SHO पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए हैं। प्रिंस वड़ैच ने बताया कि अगर SHO के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो किसान थाने के घेराव करेंगे। हालांकि DSP निर्मल सिंह किसानों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। मामले को लेकर किसान SP नीतिश अग्रवाल को लिखित शिकायत देंगे। कानून के मुताबिक होगी कार्रवाई- SHO उधर, थाना सदर के SHO जगदीश कुमार ने बताया कि वे कानून के मुताबिक अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। कानून के अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया था। साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को पकड़ा था। आरोपियों से बरामदगी के बाद ही सामान की भरवाई होगी। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।

What's Your Reaction?






