सरफेस वाटर पीने को कब मिलेगा अभी पता नहीं, प्रोजेक्ट के लिए पाइपलाइन बिछाने को खोदी सड़कों पर अभी मुसीबतें झेलनी होंगी
भास्कर न्यूज | जालंधर सरफेस वाटर प्रोजेक्ट में पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बारिश में इन सड़कों पर कीचड़ होने से वाहन चालकों को मुसीबत झेलनी पड़ती है। रात के समय इन सड़कें पर वाहनों से हादसे का खतरा भी बना रहता है। बारिश में पेयजल लाइन बिछाने का काम भी धीमा है। इस वजह से क्षतिग्रस्त सड़कें पर गहरे गड्ढों के पास बैरिकेड्स भी लगा दिए हैं, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है। मेन सड़क पर रखे गए बैरिकेड्स के कारण वाहन चालकों को आने-जाने में दिक्कत परेशानी होती है। स्मार्ट सिटी में मेन सड़कों पर 98 किमी पेयजल लाइन बिछनी हैं, और अभी तक 59 किमी लाइन बिछी है। सिटी में मैनब्रो चौक से जीटीबी नगर, नकोदर रोड से कपूरथला चौक, बीएसएफ चौक से लायलपुर खालसा कॉलेज की रोड पानी की लाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कें पर जमा पानी और कीचड़ के कारण लोग परेशान हो गए। इन सड़कें पर वाहनों का आवागमन बाधित है। इस सड़कों पर वाहन चालकों के चोटिल होने का भी खतरा है। शहर में चंदन नगर की रोड भी उखड़ गई थी यहां अब गड्ढे हो चुके हैं। बारिश में टूटी सड़क पर पानी जमा होने से वाहनों से जाम भी लगता है। लम्मा पिंड चौक से जंडूसिंघा रोड का निर्माण बंद है। यहां पर सड़क पर कीचड़ होने से वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनी हैं, जबकि इस रोड पर ही निगम की वर्कशॉप भी हैं। वर्कशॉप से सुबह से कचरे के वाहन निकलते हैं, जो डंप साइट से कचरे को उठाते हैं। इसके बावजूद भी सड़क की हालत खस्ता है। इस क्षतिग्रस्त सड़क पर जाने से पहले लोग दस बार सोचते हैं कि वाहन कहीं फिसल ही न जाए। जीटीबी नगर में लाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त रोड। -रजनीश डोगरा, एसई, नगर निगम जालंधर| सिटी का सबसे प्रमुख बाजार प्रभु श्रीराम चौक है। लेकिन यहां बड़ी दिक्कत है कि रोड लाइटें बंद हैं। ये लाइटें प्रेस क्लब चौक से लेकर शास्त्री चौक तक, फिर प्रेस क्लब चौक से प्रभु श्रीराम चौक की दिशा में और इसी चौक से प्लाजा चौक की तरफ खराब हैं। रोड की चौड़ाई के हिसाब से कुछ हिस्से में स्ट्रीट लाइटें कम भी पड़ रही हैं। ये पूरा इलाका ओल्ड जीटी रोड का हिस्सा है। व्यापारिक केंद्र होने के बावजूद रोड लाइटें बंद होना, लोगों के लिए बड़ी परेशानी है। नगर निगम रोड लाइटें चालू करे। -रजत कुमार महेंद्रू, लव कुश चौक, जालंधर सिटी। सिटी में टूटी प्रमुख सड़कें {नकोदर रोड पेयजल लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई। { मैनब्रो चौक से आगे की सड़क क्षतिग्रस्त हुई। {बीएसएफ चौक से खालसा कॉलेज तक क्षतिग्रस्त सड़क। {लाडोवाली रोड पर लाइन को जॉइंट करने में तोड़ी सड़क। {गाजी गुल्ला की मेन सड़क क्षतिग्रस्त हुई। {लम्मा पिंड चौक से जंडूसिंघा को जाने वाली सड़क। {चंदन नगर की टूटी सड़कें। {गुरुनानकपुरा फाटक की मेन सड़क। टेंडर लगा, मानसून के बाद सड़कों का निर्माण होगा ^नगर निगम ने सरफेस वाटर प्रोजेक्ट में पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी कर क्षतिग्रस्त की सड़कों का टेंडर लगा दिया है। बारिश के मौसम के बाद इनका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। समाधान . बारिश के बाद सड़कों की मेंटेनेंस शुरू करें बारिश से पहले निगम को क्षतिग्रस्त और टूटी सड़कें पर पेच वर्क का काम करना चाहिए था। ऐसा होने से वाहन चालकों को आने-जाने में सुविधा होगी। अब बारिश खत्म होने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कें की मेंटेनेंस का काम शुरू होना चाहिए।

What's Your Reaction?






