संतकबीरनगर में मनरेगा योजना में 22 लाख का घोटाला:बिना काम कराए निकाली रकम, शिकायतकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश की

संतकबीरनगर के बघौली ब्लॉक स्थित भड़ारी गांव में मनरेगा योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक पर 22 लाख रुपए से अधिक की रकम का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बिना कोई काम कराए ही राशि का बंदरबांट कर दिया गया। उन्होंने इस मामले की शिकायत शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की। कार्रवाई न होने पर नाराज शिकायतकर्ता ने नोडल अधिकारी के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मामला जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम तक पहुंचा। उन्होंने इसे गंभीर प्रकरण मानते हुए अधिकारियों को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि डीसी मनरेगा की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Jun 1, 2025 - 00:45
Jun 1, 2025 - 19:47
 0
संतकबीरनगर में मनरेगा योजना में 22 लाख का घोटाला:बिना काम कराए निकाली रकम, शिकायतकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश की

संतकबीरनगर के बघौली ब्लॉक स्थित भड़ारी गांव में मनरेगा योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक पर 22 लाख रुपए से अधिक की रकम का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बिना कोई काम कराए ही राशि का बंदरबांट कर दिया गया। उन्होंने इस मामले की शिकायत शपथ पत्र के साथ

 जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की। कार्रवाई न होने पर नाराज शिकायतकर्ता ने नोडल अधिकारी के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मामला जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम तक पहुंचा। उन्होंने इसे गंभीर प्रकरण मानते हुए अधिकारियों को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि डीसी मनरेगा की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow