बीएल वर्मा बोले-अहिल्बाई के कार्यों को मोदी ने आगे बढ़ाया:अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर एसएनजे गोल्ड में हुआ कार्यक्रम

लोकमाता अहिल्बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में नारी सशक्तीकरण पर कार्यक्रम हुआ। इसमें नाटक के माध्यम से अहिल्बाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के कार्यों की परंपरा को पीएम नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। नहीं पहुंचे उपमुख्यमंत्री पाठक इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पहुंचना था लेकिन वे शिरकत नहीं कर सके। कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि आगरा की 80 फीसद महिलाएं अहिल्बाई होल्कर की गाथाओं का अनुसरण कर रही हैं। अहिल्बाई के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रत्येक भारतवासी को उनके आदर्शों को अनुसरण करना चाहिए। जीआईसी मैदान पर सम्मेलन आज बता दें कि 1 जून को जीआईसी मैदान पर अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य आएंगे। इसकी तैयारियां को अंतिम दे दिया गया है। जीआईसी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने का अनुमान है। कार्यक्रम में लोगों को लेकर आने वाले वाहनों के लिए 6 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। शहर और देहात के अलावा आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग बसों व अन्य वाहनों से आएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने आवागमन को सुचारु रखने के लिए 6 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग निर्धारित की है। कोठी मीना बाजार से पचकुइयां मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल एवं ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे।

Jun 1, 2025 - 00:45
Jun 1, 2025 - 19:09
 0
बीएल वर्मा बोले-अहिल्बाई के कार्यों को मोदी ने आगे बढ़ाया:अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर एसएनजे गोल्ड में हुआ कार्यक्रम

लोकमाता अहिल्बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में नारी सशक्तीकरण पर कार्यक्रम हुआ। इसमें नाटक के माध्यम से अहिल्बाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के कार्यों की परंपरा को पीएम नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। नहीं पहुंचे उपमुख्यमंत्री पाठक इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पहुंचना था लेकिन वे शिरकत नहीं कर सके। कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि आगरा की 80 फीसद महिलाएं अहिल्बाई होल्कर की गाथाओं का अनुसरण कर रही हैं। अहिल्बाई के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रत्येक भारतवासी को उनके आदर्शों को अनुसरण करना चाहिए। जीआईसी मैदान पर सम्मेलन आज बता दें कि 1 जून को जीआईसी मैदान पर अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य आएंगे। इसकी तैयारियां को अंतिम दे दिया गया है। जीआईसी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने का अनुमान है। कार्यक्रम में लोगों को लेकर आने वाले वाहनों के लिए 6 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। शहर और देहात के अलावा आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग बसों व अन्य वाहनों से आएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने आवागमन को सुचारु रखने के लिए 6 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग निर्धारित की है। कोठी मीना बाजार से पचकुइयां मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल एवं ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow