तीनों देवियों की पूजा करके महान्यास प्रायश्चित यज्ञ और शैयाधिवास करवाया
दुर्ग्याणा के 700 वर्षीय प्राचीन शीतला माता मंदिर का जीर्णोद्धार और तीनों देवियों के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 6 अगस्त को होगी। मंदिर कमेटी की ओर से की पूजा अर्चना में सुबह 8 से 11:00 बजे तक चली। जिसमें मंदिर के पंडितों द्वारा नवग्रह पूजन करके तीनों देवियों का महान्यास, प्रायश्चित यज्ञ और शैयाधिवास करवाया। इसके बाद पंडितों की ओर से मंडप पूजन भी किया गया। जिसमें भक्तों ने मिलकर यज्ञशाला की पवित्र अग्नि में आहुतियां डाली। वही शाम को प्रसिद्ध भजन गायक अतुल दर्शी की ओर के मां का गुणगान किया। गणेश वंदना के बाद गायक दर्शी ने ‘इक्क दर माई दा बंडन वाला’ ‘मां मेरा तेरे बिन दिल नहीं लगदा’ समेत कई भजन गाए। जिसे सुनकर भक्तजन नाचने लगे। इस मौके पर मंदिर कमेटी के कई भक्त मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






