इग्नू में छात्रों की सुविधा के लिए मल्टीपल एंट्री- एग्जिट योजना शुरू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की ओर से जुलाई 2025 सेशन में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को नई शिक्षा नीति के तहत फायदा होगा। इग्नू ने 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों (एफवाईयूपी) में मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एग्जिट योजना शुरू कर दी है। यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की सिफारिशों के अनुरूप है। इस योजना के तहत छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद कई विकल्प मिलेंगे। 1 साल की पढ़ाई के बाद पहले दो सेमेस्टर (44 क्रेडिट) पूरे करने पर छात्रों को अंडर ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। वहीं, 2 साल की पढ़ाई के बाद 4 सेमेस्टर (84 क्रेडिट) पूरे करने पर अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा मिलेगा। जबकि 3 साल की पढ़ाई पूरी करने पर संबंधित विषय में बैचलर डिग्री प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार 4 साल के बाद 8 सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने पर छात्रों को संबंधित विषय में बैचलर ऑनर्स डिग्री मिलेगी। इग्नू द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, कॉमर्स जैसे कई विषयों में 4 वर्षीय ग्रैजुएट विषयों में एडमिशन चल रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू के एडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इग्नू में सीधी एंट्री की मिलेगी सुविधा : इग्नू में दूसरे विवि व कॉलेजों से आना चाहते हैं, उन्हें भी सुविधा दी गई है। अंडर ग्रेजुएट सर्टिफिकेट वाले छात्रों को दूसरे साल में प्रवेश मिल सकता है। बशर्ते उन्होंने न्यूनतम 50 प्रतिशत क्रेडिट उस डिग्री देने वाले विश्वविद्यालय से पूरे किए हों। वहीं, लेटरल एंट्री सिर्फ उसी स्ट्रीम में मिलेगी, जिसमें मेजर और माइनर विषय समान हों। दूसरे साल में प्रवेश लेने वाले छात्रों को डिग्री पूरी करने के लिए अधिकतम 4 साल (2+2 साल) का समय मिलेगा। इग्नू की इस व्यवस्था से छात्रों को बहुत लाभ होगा। छात्रों को बेहतर पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

Aug 7, 2025 - 11:17
 0
इग्नू में छात्रों की सुविधा के लिए मल्टीपल एंट्री- एग्जिट योजना शुरू
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की ओर से जुलाई 2025 सेशन में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को नई शिक्षा नीति के तहत फायदा होगा। इग्नू ने 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों (एफवाईयूपी) में मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एग्जिट योजना शुरू कर दी है। यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की सिफारिशों के अनुरूप है। इस योजना के तहत छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद कई विकल्प मिलेंगे। 1 साल की पढ़ाई के बाद पहले दो सेमेस्टर (44 क्रेडिट) पूरे करने पर छात्रों को अंडर ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। वहीं, 2 साल की पढ़ाई के बाद 4 सेमेस्टर (84 क्रेडिट) पूरे करने पर अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा मिलेगा। जबकि 3 साल की पढ़ाई पूरी करने पर संबंधित विषय में बैचलर डिग्री प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार 4 साल के बाद 8 सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने पर छात्रों को संबंधित विषय में बैचलर ऑनर्स डिग्री मिलेगी। इग्नू द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, कॉमर्स जैसे कई विषयों में 4 वर्षीय ग्रैजुएट विषयों में एडमिशन चल रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू के एडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इग्नू में सीधी एंट्री की मिलेगी सुविधा : इग्नू में दूसरे विवि व कॉलेजों से आना चाहते हैं, उन्हें भी सुविधा दी गई है। अंडर ग्रेजुएट सर्टिफिकेट वाले छात्रों को दूसरे साल में प्रवेश मिल सकता है। बशर्ते उन्होंने न्यूनतम 50 प्रतिशत क्रेडिट उस डिग्री देने वाले विश्वविद्यालय से पूरे किए हों। वहीं, लेटरल एंट्री सिर्फ उसी स्ट्रीम में मिलेगी, जिसमें मेजर और माइनर विषय समान हों। दूसरे साल में प्रवेश लेने वाले छात्रों को डिग्री पूरी करने के लिए अधिकतम 4 साल (2+2 साल) का समय मिलेगा। इग्नू की इस व्यवस्था से छात्रों को बहुत लाभ होगा। छात्रों को बेहतर पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow