खाटू वाले श्याम घनी से हमको मुहब्बत है... जैसे भजनों पर झूमे श्रद्धालु
एकादशी के पावन अवसर पर 5 अगस्त को श्री शिव शक्ति मंदिर, किदवई नगर लुधियाना में भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन हुआ। संकीर्तन की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ हुई। पूजा का विशेष आयोजन सेवा परिवार द्वारा करवाया गया। देसराज गर्ग, दीपिका गर्ग, अंशुल गर्ग, तमन्ना गर्ग, डॉ. अनामिका गर्ग, दीतया गर्ग, हरिओम गर्ग, परशोत्तम दास, प्रवीण बांसल, आरके बांसल और वरुण गर्ग ने विधिवत पूजा कराई। पंडित बैकुंठ भारद्वाज, पंडित विकास भट्ट, पंडित सुशील और पंडित रवि ने वैदिक मंत्रों से पूजन कराया। भजन संध्या में हेमंत अग्रवाल और पवन मित्तल ने खाटू वाले श्याम घनी से हमको मुहब्बत है जैसे मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। संगत भाव-विभोर होकर झूमती रही। कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन सुदर्शन गोसाईं, अध्यक्ष विनोद गोयल, संरक्षक सुभाष माटा, हरनारायण गर्ग, लक्ष्मी नारायण गोयल, सतीश जिंदल, उपाध्यक्ष आशीष गर्ग, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, महासचिव महेश गोयल, सचिव पूर्ण चंद और गौरव गुप्ता ने अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमित सिंगला, जगमोहन सिंगला, अशोक गुप्ता, सतीश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पवन गोयल, भगवान दास गोयल, मुकेश मित्तल, पुनीत जालान, राज गर्ग, मंजू गुप्ता, शिखा गोयल, रेनू सिंगला, जया गुप्ता और पूजा मक्कड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






