युवती ने ब्वॉयफ्रेंड संग रची थी हत्या की साजिश:प्रेमिका ने फोन कर सुमित को बुलाया था, इलाके का ही रहने वाला है हत्यारोपी
रावतपुर में 3 दिन से लापता सुमित की हत्या त्रिकोणीय प्रेम संबंधों के चलते हुई थी। युवती का इलाके में ही रहने वाले युवक से प्रेम संबंध हो गए थे। वहीं सुमित युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिस पर युवती ने प्रेमी संग मिल कर उसकी हत्या की साजिश रच डाली। सुमित को आखिरी बार कॉल कर युवती ने ही बुलाया था। इसके बाद खाली पड़े प्लॉट पर उसके प्रेमी से उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में युवती समेत 5 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आज पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। 2 साल से चल रहा था लव अफेयर मसवानपुर पुरानी बस्ती निवासी रज्जन गौतम गोविंद नगर की पान मसाला फैक्ट्री में काम करते हैं। परिवार में पत्नी सुनीता और 4 बच्चे खुशबू, सुमित (18), पायल और नैना हैं। उनके चचेरे भाई अनिकेत लाजपत नगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि सुमित मसवानपुर स्थित तबांकू फैक्ट्री में काम करता था। सुमित के घर से 5 घर छोड़कर चप्पल कारखाने में काम करने वाले छोटे लाल का परिवार रहता है। उनकी लड़की पूजा से करीब 2 साल से सुमित का लव अफेयर चल रहा था। सुमित मोबाइल घर पर छोड़कर निकल गया मां सुनीता के मुताबिक 3 जुलाई की रात सुमित घर पर ही था। खाना खाने के दौरान रात 8 बजे सुमित के पास एक फोन आया, जिसके बाद वह कॉल हिस्ट्री डिलीट कर मोबाइल छोड़ कर चला गया था। इसके बाद वापस नहीं आया। युवती के परिजन छीन ले गए थे मोबाइल रात 12 बजे तक परिवार वाले इंतजार करते रहे, फिर ढूंढना शुरू किया। सुनीता ने बताया था कि अगले दिन पूजा, उसके पिता छोटे लाल, चाचा कल्लू उर्फ रवि समेत कई लोग आए और उनके साथ मारपीट कर बेटे का मोबाइल फोन छीन ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थाने के कई चक्कर लगाने के बाद पुलिस ने 6 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पतंग उड़ाने गए बच्चों को मिली लाश बुधवार को फर्रा मस्जिद के आसपास रहने वाले बच्चे खाली प्लॉट में पतंग उड़ाने गए थे, इस दौरान एक बच्चे ने प्लॉट में ईंटों के नीचे एक लाश दबी है। जिसके बाद हल्ला मचा और पुलिस को बुलाया गया। चूंकि सुमित का घर करीब ही था, इसलिए उसके परिवार वाले भी यहां पहुंच गए। इस दौरान परिवार ने युवक के टूटे हुए दांत और उसके कपड़ो से शव की पहचान की थी। पुलिस ने युवती समेत उसके परिजनों को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम भिजवाया था। गला दबाकर सिर पर भारी वस्तु से किया प्रहार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर मौत की पुष्टि हुई थी। परिजनों ने मुआवजे और आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर जाम लगाया था। गुरुवार शाम परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस मृतक की मां सुनीता का तहरीर पर युवती पूजा, उसके पिता छोटे लाल, चाचा सोनू उर्फ कल्लू, अन्नू समेत अन्य के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से हुआ खुलासा एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि युवती का इलाके में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गए थे। सुमित युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिसके बाद युवती ने प्रेमी संग मिलकर हत्या की साजिश रची थी। मृतक के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई, जिससे पता चला कि पूजा ने ही सुमित को फोन कर बुलाया था। इसके बाद उसकी सिर पर वार कर हत्या की गई थी। एसीपी ने बताया कि आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, आज घटना का खुलासा किया जाएगा।

What's Your Reaction?






