पत्नी के सामने सोनीपत के युवक की हत्या:डेढ़ लाख के नोटों की माला लेकर साले की शादी में जा रहा था; UP में बदमाशों ने चाकू से गला रेता
हरियाणा के सोनीपत से UP में साले की शादी में जा रहे युवक की पत्नी के सामने ही हत्या कर दी गई। युवक डेढ़ लाख रुपए के नोटों का हार लेकर शादी समारोह में जा रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोककर लूट के इरादे से उस पर हमला कर दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने गला रेत दिया और हार व बाइक लूटकर फरार हो गए। इस दौरान पत्नी रहम की भीख मांगती रही, लेकिन बदमाशों ने एक न सुनी। फिलहाल शामली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सोनीपत जिले के गन्नौर के गांव गढ़ी झिझारा निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज के रूप में हुई है। अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध कैद शामली के एसपी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक मृतक के गले और सीने पर चाकू के कई निशान हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।कुछ संदिग्धों के फुटेज सामने आए हैं, जिनके हाथों में डंडे नजर आ रहे हैं। पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 2 बच्चों का पिता था युवक शाहनवाज गांव गढ़ी केसरी के अड्डे पर फर्नीचर और लकड़ी का काम करता था। पहले यह काम उसके पिता करते थे। अब वह दुकान संभाल रहा था। वह 4 भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं।

What's Your Reaction?






